
बिजनौर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर बिजनौर में बुधवार, 26 मार्च 2025 को जिला स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंडर 17 सिंगल बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयुषी और अंडर 15 सिंगल बालिका वर्ग में सिद्दी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि, अंडर 17 सिंगल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में वर्धनराज मधौरिया अव्वल रहे।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि बैडमिन्टन खेल से विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं। जनपद बिजनौर में बैडमिन्टन खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है। समय-समय पर शासन की मंशा के अनुसार बैडमिन्टन की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहेगा। इसके बाद हुई प्रतियोगिता के अण्डर 17 सिंगल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुषी रही, जबकि मैत्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अण्डर 15 सिंगल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सिद्दी चौहान एवं द्वितीय स्थान पर त्रिशा सिंह रहीं। अण्डर 17 डबल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मैत्री, आयुषी व द्वितीय स्थान पर त्रिशा सिंह, रिद्दीमा रहीं। अण्डर 15 डबल बालिका वर्ग में सिद्दी चौहान, जानवी चौधरी व द्वितीय स्थान पर त्रिशा सिंह, रिद्दीमा रहीं।
अण्डर 17 सिंगल बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वर्धनराज मधौरिया व द्वितीय स्थान पर हर्ष रहें। अण्डर 17 डबल बालक वर्ग खबर लिखने तक खेला जा रहा था। जबकि, अण्डर 15 सिंगल व डबल बालक वर्ग का आयोजन 27 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर दीपराज जैन सचिव जिला बैडमिन्टन संघ, हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर, शबाब आलम बैडमिन्टन प्रशिक्षक, सुखविन्दर सिंह, शीतल चोधरी, सलीम, विशाल, शुभम, गौरव, मोहित, उत्तम सिंह, जमाल, विशन स्वरूप, पवन कुमार आदि खेल प्रेमी एवं पत्रकार बंधुओं ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।