
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। नगर के नुमाइश ग्राउण्ड में शनिवार की रात जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल, नगर पालिका बिजनौर की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा सिंह, जिलाधिकारी जसजीतकौर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।प्रदर्शनी में रंग बिरंगी रोशनी में नहाए झूले तथा खिलौनों की दुकानें बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, नगर पालिका बिजनौर अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।