
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में शनिवार को ‘पीएम किसान-उत्सव दिवस’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया। वाराणसी से शनिवार को प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किश्त बटन दबाकर जारी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे भारत वर्ष के 9.7 करोड़ कृषकों के खाते में 20500 करोड़ रुपये की धनराशि बटन दबाकर हस्तान्तिरित की। बिजनौर जनपद के 324414 किसानों के खातों में 64.88 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किसान सुबोध कुमार, श्रवण कुमार, नौबहार सिंह, डाॅ. तेजपाल सिंह, विपुल कुमार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किश्त प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही किसान हरपाल सिंह, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, बलराम सिंह, राम सिंह, नरपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह, कलीराम को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डाॅ. घनश्याम वर्मा, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, भाजपा नगराध्यक्ष अंकुर गौतम, मंदीप चौधरी, धीरसिंह, योगेंद्रपाल सिंह, अरविंद कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे। जिले के समस्त विकास खण्ड, समस्त कोआपरेटिव सोसाईटी एवं जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्चुउल रूप में ‘पीएम किसान-उत्सव दिवस’ का सीधा प्रसारण किया गया।