आईटीआई में प्रवेश को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून

बिजनौर, 13 जून। जनपद में संचालित 05 राजकीय एवं 21 निजी आईटीआई में अगस्त 2025 से प्रारंभ होने जा रहे प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न ट्रेड के लिए प्रवेश आवेदन पत्र पर www.scvtup.in पर ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 22 जून 2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है।
इसकी विस्तृत जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी को शुक्रवार को दी। श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में आईटीआई रोजगार उपलब्ध कराने वाला सबसे सस्ता प्रशिक्षण है। इसमें आठवी एवं दसवीं पास अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के उपरांत सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को मात्र ₹40 प्रति माह शुल्क देना होता है तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। आईटीआई प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यर्थी सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आईटीआई में ही समय-समय पर रोजगार एवं अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जाता है।