बिजनौर, 23 जून। डीएम जसजीत कौर ने जिले में साधारण मिट्टी के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने की घोषणा की। नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों को छोड़कर रात में मिट्टी का खनन और परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खान अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक मिट्टी की निकासी और भराई का काम नहीं किया जा सकेगा।
रॉयल्टी को शून्य किया उत्तर प्रदेश सरकार ने साधारण मिट्टी की रॉयल्टी को शून्य कर दिया है। मिट्टी खनन के लिए upminemitra.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान निजी उपयोग के लिए और अन्य व्यक्ति भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
जिला प्रशासन की ओर से सभी अनुमतियां मैनुअल तरीके से जारी की जा रही हैं। रात में मिट्टी खनन से दुर्घटना और अवैध खनन का खतरा बना रहता है। इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।