
बिजनौर,26 मई। बिजनौर की जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने आज दोपहर 3:30 बजे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले झंडापुर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का दौरा किया।निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे। राजनीतिक दलों में भाजपा से धीर सिंह, कांग्रेस से नीरज चौधरी, बसपा से मोहम्मद सिद्दीक और सपा से जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन व प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू शामिल हुए।
इस दौरान डीएम ने वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और साफ-सफाई का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम को चालू हालत में पाया गया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। यहां सील्ड तालों, अग्नि सुरक्षा और बिजली व्यवस्था की जांच की गई। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।