
बिजनौर 15 मई। डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को तहसील नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में आयोजित होने वाले वार्षिक अंतरराष्ट्रीय मेले के दृष्टिगत भ्रमण किया। उन्होंने इस अवसर पर दरगाह के अध्यक्ष से मेले के संबंध में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डीएम श्रीमती कौर को दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद के प्रशासक गुलरेज हैदर रिजवी ने बताया कि आगामी 22 मई से 25 मई,2025 तक चार दिवसीय मजलिस का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश एवं विदेशों के लाखों जायरीन भाग लेंगे। उन्होंने आयोजित होने वाले के अवसर पर विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंपों का आयोजन, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की उपलब्धता, नजीबाबाद से दरगाह तक रोडवेज बस सर्विस, लोक निर्माण विभाग द्वारा साईन बोर्ड एवं सड़कों की समुचित मरम्मत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। डीएम ने उक्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि मेले के आयोजन के समय जायरीन को कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में लगने वाले स्टालों में उपलब्ध खाद्य सामग्री का नियमित रूप से निरीक्षण कराएं किसी भी अवस्था में बासी खाद्य सामग्री का क्रय-विक्रय नहीं होने दिया जाए तथा सभी खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट बड़े और स्पष्ट शब्दों में बाहर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद एवं सीओ पुलिस सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, अली ज़ैदी सदस्य, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश, एडीओ पंचायत राकेश कुमार एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।