
बिजनौर, 17 मई। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के स्योहारा के बूढ़नपुर स्थित आवास पर शनिवार की सुबह सीजीएसटी की टीम पहुंची तथा जांच की। जांच प्रिंस द्वारा बनाए जा रहे फाइव स्टार होटल एवं रिजॉर्ट से संबंधित बताई गई है। पांच घंटे के बाद शनिवार दोपहर निकली टीम प्रिंस चौधरी को एडीजे, डीजीजीआई के मेरठ दफ्तर में पेश होने का समन थमाकर चली गई।
भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित आवास पर शनिवार की सुबह छह बजे भारत सरकार लिखी उत्तराखंड नंबर की पांच गाड़ियों में सात सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने मकान के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए और आवाजाही पर रोक लगा दी। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने कब्जे में ले लिए। प्रिंस चौधरी के पिता सहदेव चौधरी समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की। प्रिंस चौधरी एक प्रमुख साहूकार हैं। वह फाइनेंस का कारोबार करते हैं। इस बीच भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए और टीम से बात की।
पांच घंटे चली जांच के बाद टीम की एक गाड़ी आवास के अंदर ले जाई गयी। थोड़ी देर बाद एक आदमी चार खाली बोरी लेकर आवास के अंदर गया और दस्तावेज कब्जे में लेकर आया। 20 मिनट बाद टीम निकली और बिना कुछ बताए गाड़ी में बैठकर चले गए। प्रिंस चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उनका एक होटल मैसर्स आशु होटल्स एवं रिजोर्ट गोलबाग के पास बन रहा है। वे अपने वेंडरों को भुगतान करवा रहे हैं। कुछ वेंडरों ने जीएसटी नहीं जमा किए। सेंट्रल जीएसटी की टीम उसी संबंध में जांच के लिए आई थी। जांच के बाद टीम ने उनके नाम समन जारी कर मेरठ जोनल यूनिट में एडीशनल डायरेक्टर जनरल, डीजीजीआई कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। टीम को साक्ष्य और जानकारी दे दी गई है।
संयुक्त छापे की रही अफवाह
भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का खूब दौर चला। सोशल मीडिया पर आयकर और सेंट्रल जीएसटी की संयुक्त टीम के छापे की खबर खूब चली। हालांकि जांच करने आई टीम के सदस्यों ने किसी भी संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। प्रिंस चौधरी ने भी सिर्फ सीजीएसटी की टीम के आने की पुष्टि की थी।