बरसात से पहले एप्रोच मार्ग ठीक कराएं : डीएम
जिलाधिकारी ने किया सूकरो नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग का निरीक्षण
बिजनौर, 25 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिकारियों के साथ सूकरो नदी पर बने पुल और लालवाला से सुंदरवाली संपर्क मार्ग पर रपटे के क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर बरसात से पहले इनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सूकरो नदी पर स्थित पुल तथा लालवाला से सुंदरवाली संपर्क मार्ग की मरम्मत सुरक्षा की दृष्टि से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल से क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम नजीबाबाद विजयशंकर, एसडीएम नगीना आशुतोष जैसवाल, डीएफओ नजीबाबाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इसके बाद उन्होंने नगीना-कोटद्वार मार्ग स्थित सूकरो पुल एवं उसके एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता , सिंचाई खंड अफजलगढ़ को निर्देशित किया कि रपटे के स्थान पर पुल निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करें और उनकी ओर से शासन को भेजें, ताकि बरसात के दौरान आसपास के गांव बाढ़ के संकट से प्रभावित न हों तथा इस समस्या का भी स्थाई समाधान किया जा सके।