यूपीलोकल न्यूज़
आईटीआई प्रशिक्षित 52 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
बिजनौर, 25 अप्रैल। राजकीय आईटीआई बिजनौर में शुक्रवार को कैंपस फॉर प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इसमें आईटीआई से प्रशिक्षित 52 विद्यार्थियों को नौकरी मिली।
शिविर में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 85 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा एवम साक्षात्कार उपरांत इनमें से 52 विद्यार्थियों को राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने जॉब ऑफर लेटर दिए। इन सभी को कंपनी में अपनी सेवाएं देनी हैं। कैम्पस संपन्न कराने में प्रधान सहायक राकेश शर्मा, कमलवीर सिंह, वीके वर्मा , पंकज चौधरी ताईफ अली प्रहलाद सिंह एवं अमरकांत ने सहयोग दिया।