टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

बिजनौर में डिजिटल क्राप सर्वे कार्य के विरोध में कृषि विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। ई-खसरा पड़ताल के अंतर्गत खरीफ मौसम 2025 में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के विरोध में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जनपद बिजनौर में ई-खसरा पड़ताल के अंतर्गत खरीफ मौसम 2025 में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 16 अगस्त 2025 से शुरू किया जाना था, यह कार्य मूल रूप से राजस्व विभाग का होने के बावजूद लेखपाल को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया है। इसलिए अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय आह्वान पर कृषि विभाग के कर्मचारियों ने इस कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है। इसकी सूचना अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की जनपद स्तरीय टीम द्वारा जिला अधिकारी व उपकृषि निदेशक जनपद बिजनौर को पत्र के माध्यम से दी गई थी लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के ऊपर लगातार कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह, मंत्री रामप्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, संगठन मंत्री मस्सबर अली व कोषाध्यक्ष कपिल कुमार के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला संरक्षक देशराज सिंह, जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह एवं आदित्य कुमार गौतम, रुस्तम कुमार शमशाद, राहुल कुमार, निशांत कुमार, दीपक कुमार, उमरदीन, सुनील कुमार, अनुज कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, दलसिंह, देव कुमार, सुजीत कुमार, अमोल तोमर, हरेंद्र कुमार, डॉक्टर सतनाम सिंह नगर, आशीष तंवर, जॉनी कुमार रितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!