टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

बिजनौर में बनेगी भुइयार समाज की धर्मशाला, भूमि का चयन

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। जिला मुख्यालय पर जल्द ही भुइयार समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।

बक्सीवाला फाटक बिजनौर के निकट स्थित महासिंह के व्यावसायिक भवन में रविवार को भुइयार समाज उत्थान समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष  करनपाल सिंह ने बताया कि भुइयार समाज हेतु धर्मशाला का निर्माण कराना है, जिसके लिए बिजनौर जिला मुख्यालय पर भूमि का चयन हो गया है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 192 वर्ग गज है।

बैठक का संचालन भुइयार समाज उत्थान समिति के महामंत्री बलजीत सिंह ने किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक राजपाल सिंह एवं विजयपाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बलवंत सिंह, मंत्री ओंकार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रचार मंत्री शेर सिंह एवं नरेंद्र सिंह, महा सिंह, चरण सिंह , ओमकार विनायक,संदीप कुमार, महेंद्र सिंह, पवन कुमार झीरन वाले ,नरेंद्र सिंह शादीपुर, विजय सिंह प्रधान, जौनी, ओमवीर सिंह, धनीराम, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अशोक कुमार प्रधान, विजय सिंह पूर्व प्रधान पाडला एवं नूरपुर से मास्टर हरपाल सिंह,कैलाश सिंह, विजयपाल, देवराज सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!