
बिजनौर,18 जून। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा किे यूपी गन्ना उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन रहा है।
राज्य सूचना आयुक्त डॉ. अग्निहोत्री ने बुधवार को सहकारी किसान चीनी मिल, नजीबाबाद के अतिथि गृह में अधिकारियों से मुलाकात की। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. अग्निहोत्री ने सहकारी किसान चीनी मिल नजीबाबाद के कीर्तिमानों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भी लाभ मिल रहा है। सूचना आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों में नजीबाबाद चीनी मिल की रिकवरी पहले स्थान है। इसके पहले भी इसे देश की सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिल का अवॉर्ड मिल था। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सरकार ने गन्ने का एफआरपी उल्लेखनीय वृद्धि की। प्रदेश में अब गन्ना बीज की आधुनिक और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा मिल रहा है।
डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि बीज नर्सरियों की संख्या बढ़कर दो गुनी हो गई है। चीनी मिलों के खेतों के बेहतर उपयोग से यह संभव हुआ। प्रदेश में रिकॉर्ड चार करोड़ से अधिक करोड़ सिंगल बड गन्ना बीज वितरित किए गए हैं।