
पुलिस लाइन में रस्साकसी खेल प्रतियोगिता, जिला कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड्स के जवान किये गये सम्मानित
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जनपद के होमगार्ड्स विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कमांडेण्ट होमगार्ड्स डॉ. वेदपाल सिंह चपराना ने प्रात: आठ बजे जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित जवानों को जिला कमांडेण्ट डॉ. चपराना ने स्वा्धीनता दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया। तदुपरांत लगभग साढ़े नौ बजे उन्होंने होमगार्ड्स विभाग के नवनिर्माणाधीन भवन परिसर में बरगद का पौधा लगाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में होमगार्ड्स के जवान मौजूद थे।
होमगार्ड्स विभाग द्वारा प्रात: लगभग दस बजे पुलिस लाइन में रस्साकसी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महिला एवं पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया। विजयी टीम को पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तदुपरांत पूर्वाह्न लगभग 11 बजे जिला कार्यालय होमगार्ड्स में स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी व बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मौजूद थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं में मुजफ्फरनगर की जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, एव समाज सुधारक अनिल कुमार, नोयडा के रियल स्टेट कारोबारी एवं समाजसेवी नवदीप गोयल, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् राजपाल सिंह, जूनियर हाईस्कूल अमरोहा के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव तथा जिला कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, नशा मुक्ति, पर्यावरण, देशभक्ति, खेलकूद आदि विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। जिला कमांडेण्ट होमगार्ड्स डॉ. वेदपाल सिंह चपराना ने अतिथियों को पटका,बिल्ला व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
जिला कमांडेण्ट होमगार्ड्स के आह्वान पर जनपद के विभिन्न थानों एवं ब्लॉकों में तैनात होमगार्ड्स जवानों ने 5100 पौधों का रोपण किया। सर्वाधिक पौधारोपण करने वाले 18 जवानों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। अच्छी ड्यूटी करने वाले तथा अच्छी वर्दी पहनने वाले 18 होमगार्ड्स जवानों को भी मुख्य अतिथि ने स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। होमगार्ड्स विभाग में बहादुरी का काम करने वाले होमगार्ड 257 देवेंद्र सिंह तथा होमगार्ड 778 सुरेंद्र सिंह को भी पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने होमगार्ड्स विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा की।