
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में 79 वे स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरागत, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तदुपरांत राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्र गीत तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लेखराज को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आज पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगांठ को पूरे उत्साह, जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में लाखों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, आज का दिन उनके स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, वहां पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यही वीर सपूतों एवं शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उनके सपनों के भारत का निर्माण होगा।
स्वतंत्रता दिवस के समारोह के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह, न्यायिक आंशिक दीक्षित ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। समारोह का संचालन कलेक्ट्रेट के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन ने किया ।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।