
हस्तिनापुर, गोवर्धन मीडिया। पत्रकार रोहित दिलावर पर हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ती जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आपराधिक प्रवृत्ति के दबंग तत्वों ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत रोहित दिलावर पर जानलेवा हमला किया। हथियारबंद हमलावर हमले के तुरंत बाद खुलेआम फरार हो गए। घटना के बाद से आरोपी भूमिगत हैं और पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यह हमला किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खुला प्रहार है। यह हमला पत्रकारों की आवाज दबाने और भय का माहौल पैदा करने की सोची समझी कोशिश है। 13 अगस्त को संयुक्त पत्रकार महासभा रोहित दिलावर पर हुए हमले के विरोध में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी। उधर अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा