
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार भारत द्वारा 30 सितंबर, 2025 तक की अवधि हेतु जन सुरक्षा अभियान चलाया गया है। इस अवधि में बैंकों द्वारा उनके सेवा क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राहक जागरूकता / जन जागरूकता कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इन कैम्पों के माध्यम से आम जन को उनके बैंक खातों को सक्रिय बनाये रखने के लिये केवाईसी अपडेट कराने, जिन लोगों का अभी तक बैंक खाता नही है उन्हें जनधन खाते खुलवाने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन / पंजीकरण कराने की जानकारी दी जा रही है। यह जानकारी जिला अग्रणी जिला प्रबन्धक अखिल कुमार सिंह ने दी है।
उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कैम्प अन्यथा जिस बैंक शाखा में उनका खाता है वहां जाकर केवाईसी तथा नॉमिनेशन अवश्य अपडेट करायें ताकि उनका खाता सक्रिय बना रहें और किसी विषम परिस्थिति के उत्पन्न होने पर नॉमिनी को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े । उन्होंने बताया कि सभी पात्र बैंक खाताधारक, जिन्होंने अभी तक उपरोक्त जनसुरक्षा योजनाओं में नामांकन/पंजीकरण नही कराया है वे इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ उठायें । उन्होंने बताया कि केवाईसी अपडेट कराने के लिये आवश्यक दस्तावेज अगर नाम या पता नही बदला है तो स्व-घोषणा पर्याप्त है। अगर नाम या पता बदला है निम्न में से कोई एक दस्तावेज आधार / मतदाता पहचान पत्र / नरेगा (NREGA) जाबकार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स /पासपोर्ट / नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी पत्र अनिवार्य होगा।