उद्यमियों के सम्मुख समस्याएं आएं, तो अफसर प्राथमिकता से निपटाएं : जसजीत कौर
- जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को दिए निर्देश

गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर 21 मार्च 2025 : शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में बैठक हुई। जिसमें जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एमओयू क्रियान्वयन तत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण कराया जाए। ताकि, जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने गत बैठक में उठाए गए प्रकरणों पर दिए गए निर्देश/अद्यतन स्थिति/प्रस्तुत अनुपालन आख्या की बिंदुवार विवरण की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास अभियान के अन्तर्गत बैकों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की गुणवत्ता पूर्वक जांच करते हुए सही प्रकार से स्वीकृत करना सुनिश्चित करें, जिससे कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने एमओयू क्रियान्व्यन तंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हस्तांक्षरित एमओयू को यथाशीघ्र धरातल पर लाने तथा उन्हें यथाशीघ्र उत्पादनरत बनाने के लिए प्रयास करें। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले जैसे सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि आदि से जुड़े मसले उठाए गए। जिनपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित जिले के उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु विकास कुमार अग्रवाल, मुनिश त्यागी, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उद्योग बन्धु मौजूद थे।