
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। एनडीआरएफ की टीम ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ गंगा में फंसे आठ व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बुधवार छह जुलाई को प्रात: 4:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि तहसील सदर बिजनौर अंतर्गत गलखा मंदिर, गंगा नदी के दूसरी ओर, अधिक वर्षा के कारण जल स्तर अत्यधिक बढ़ जाने से जिला मुजफ्फरनगर के थाना मोरना अंतर्गत गन, शुक्रताल के निवासी वीरेंद्र पुत्र जयप्रकाश सिंह, उम्र 30 वर्ष,कोशिंदर पुत्र जयप्रकाश, उम्र 25 वर्ष, सुरेंद्र पुत्र जयप्रकाश, उम्र 23 वर्ष, काजल पत्नी सुरेंद्र, उम्र 22 वर्ष, विराज पुत्र कोशिंदर, उम्र 5 वर्ष तथा एक जंगली कुत्ता आदि फंस गए हैं। इसी तरह तहसील सदर बिजनौर के थाना मंडावर अंतर्गत ग्राम सुखवाबाद नई बस्ती के निवासी राजपाल पुत्र ब्रह्मानंद, उम्र 50 वर्ष, अमर सिंह पुत्र दाताराम, उम्र 65 वर्ष, बुध सिंह पुत्र शेर सिंह, उम्र 45 वर्ष भी गंगा नदी के दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एनडीआरएफ की टीम को सक्रिय किया गया। राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ सभी फंसे व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। राजस्व टीम में क्षेत्रीय नायब तहसीलदार सर्वे राजकुमार चौधरी , नायब तहसीलदार मंडावर फैसल कमर राजस्व लेखपाल सनातन ब्रह्मा आदि उपस्थित रहे। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी व्यक्तियों को उनके परिजन अथवा संबंधी को सुपुर्द कर दिया गया।