
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उप जिलाधिकारी नगीना एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नगीना ने थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत अधिक वर्षा होने के कारण ग्राम सारंगवाला मे खो नदी मे जल स्तर की वृद्धि होने के दृष्टिगत नदी के समीप स्थित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नदी के सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया गया एव सम्भावित खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामवासियो के मध्य उनको नदी क्षेत्र से दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया। ग्रामीणों को यह भी निर्देशित किया गया कि बच्चों एवं पशुओं को नदी के समीप न जाने दें तथा किसी भी अपात स्थिति मे तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करे ग्रामीणों को सतर्क रहने समूह मे कार्य करने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने की अपील की गयी तथा किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, टीमों की तैनाती, एवं सम्भावित आपदा के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी हैं। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से तहसील प्रशासन के साथ सहयोग करने का आह्वान किया।