एडीएम ने दिए तालाब के गंदे पानी की निकासी करवाने के निर्देश
ग्राम अकबरपुर देवीदास वाला में आयोजित ग्राम चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

बिजनौर, 17 जून। न्याय पंचायत महेश्वरी के ग्राम अकबरपुर देवीदास वाला में मंगलवार को आयोजित ग्राम चौपाल में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती वान्या सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम की मुख्य समस्या ग्राम में मेन रोड के किनारे तालाब में गंदा पानी भरा है, जिसके पानी की निकासी का कोई प्रबन्ध नहीं है तथा बरसात होने पर उक्त तालाब का पानी सड़कों एवं ग्रामवासियों के घरों में भर जाता है। ग्रामीणों ने उक्त तालाब के पानी की निकासी के लिए कार्यवाही की मांग की। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह ने मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को उक्त तालाब की साफ-सफाई कराकर पानी की निकासी के लिए निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अवनीश कुमार त्यागी उप जिलाधिकारी, अमर पाल सिंह तहसीलदार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल व विकास विभाग से क्षेत्रीय सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व ग्राम पंचायत अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।