
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो दिन अर्थात 06 एवं 07 अगस्त, 2025 तक भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसके कारण विद्युत व्यवस्था एवं यातायात प्रवाह में व्यवधान की संभावना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रॉपर्टी, फसलों, पशुधन, वन्य जीवन, एवं जनजीवन की भी क्षति होने की संभावना है। उन्होंने उक्त समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, अगर संभव हो तो यात्रा न करें, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग्ड कर दें, वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे न बैठें, कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार से टेक न लगाएं, जल स्रोतों से तुरंत बाहर आएं और बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना न होने पाए।
अपर जिलाधिकारी श्रीमती सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र संचालित है, जिसका नंबर 01342 – 262295 तथा 263031 है जो 24 घंटे संचालित रहता है तथा सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर क्रमवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी तहसील मुख्यालय पर भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित हैं। जिसके अंतर्गत तहसील बिजनौर में स्थापित कंट्रोल रूम जिसका दूरभाष नंबर 01342-264048, तहसील धामपुर 01344-230035, तहसील नगीना 01343-250269, तहसील नजीबाबाद 01341-220419 तथा तहसील चांदपुर में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 01345-220521 है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अलावा सिंचाई विभाग द्वारा भी पांच बाढ़ कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहे हैं। जिसमें मध्य गंगा बैराज बिजनौर का दूरभाष नंबर 01342- 263429, अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर कार्यालय परिसर 01344-234247, पीली जलाशय निरीक्षण गृह पर स्थित बढ़ चौकी थाना रहे वायरलेस सेट, खो बैराज स्थित 9319450546 तथा हरेवली बैराज पर भी बढ़ चौकी स्थापित की गई है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों का आह्वान किया कि बाढ़ से संबंधित किसी भी समस्या अथवा सूचना के संबंध में उपरोक्त किसी भी बाढ़ कंट्रोल रूम पर किसी भी समय संपर्क स्थापित किया जा सकता है।