टॉप न्यूज़बिजनौरयुवायूपीशिक्षा

विवेक विश्वविद्यालय में नेशनल स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप 2026 का भव्य शुभारंभ

22 राज्यों के खिलाड़ी मैदान में, पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग के मुकाबलों में दिखा रोमांच

गोवर्धन मीडिया ब्यूरो

बिजनौर। विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर में बुधवार, 07 जनवरी को नेशनल स्पीड हैंड बॉल चैंपियनशिप 2026 का शानदार आगाज किया गया। इस मौके पर विवेक विश्वविद्यालय के तन्वी, अक्षी, जिया, हिमांशु, सुमित एवं करुणा द्वारा गणेश वन्दना की शानदार प्रस्तुत दी गई। शुभारंभ के बाद हुई प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रथम दिन पुरुष वर्ग का उदघाटन मैच छत्तीसगढ एवं विवेक विश्वविद्यालय एकेडमी की टीम में हुआ। जिसमें विवेक विश्वविद्यालय की टीम ने छत्तीसगढ को 24 – 10 से हरा दिया। दूसरा मैच केरल एवं उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश ने केरल को 19-06 से हरा कर मैच जीत लिया।

वहीं, महिला वर्ग का मैच गोपी एकेडमी एवं हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश ने गोपी एकेडमी को 20 – 03 से हरा कर जीत अपने नाम की। प्रथम दिन का अंतिम मैच राजस्थान ने उत्तराखण्ड को 12 – 05 से हराकर अपने नाम किया।

प्रतियोगिता से पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रशासनिक अधिकारी कुनाल रस्तौगी, स्पीड हैडबाल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह, स्पीड हैडबाल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव विवेक गिरि, स्पीड हैडबाल फेडरेशन संस्थापक सदस्य पप्पल गोस्वामी, विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल, प्रोचांसलर दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष डीके अग्रवाल, फाइनेंस एडवांइजर अनिल शर्मा, कुलपति प्रोफेसर एन के गुप्ता, कुलसचिव डा हितेश शर्मा आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रस्तौगी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन, ईमानदारी एवं संयम द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आप अधिक मेहनत कर के ज्यादा पदक जीत कर देश के गौरव को बढ़ाएं।

नेशनल हैंड बाल के सचिव मान सिंह ने कहा कि फेडरेशन का उददेश्य गावों में छिपी प्रतिभा को खोजना है। हमारा देश आने वाले समय में सबसे ज्यादा पदक लाने वाला बनेगा।

अमित गोयल ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद बिजनौर में लगातार विवेक विश्वविद्यालय नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। जोकि जनपद बिजनौर के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, हिमाचंल प्रदेश, गुजरात, केरल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आसाम, उत्तराखण्ड,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि शुक्ला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कीड़ाधिकारी डा मुकुल कुमार, डा राजीव चौधरी,‌डा दीप्ती डिमरी, डा एस, के त्यागी, डा सर्वेश शीतल, डा सौरभ शर्मा, डॉ देबाशाीष, डा हर्ष, डा संजय त्यागी, डा मीना, डा रिजवान, पंकज त्यागी एवं सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!