बिजनौर । उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार माह जनवरी 2026 में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद बिजनौर में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौरी शंकर ठाकुर एवं यात्रीकर अधिकारी मुन्ना लाल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों तथा उनके यूनियन पदाधिकारियों के साथ संवाद कर सड़क दुर्घटनाओं में जीरो फैटेलिटी के लक्ष्य को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों से रात्रि में हाई बीम का प्रयोग न करने, कोहरे के समय गति पर नियंत्रण रखने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और अनमोल जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त खान निरीक्षक, बिजनौर के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध खनन के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

