
मिर्जापुर।
दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम मानिकपुर अहरौरा में शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव भिक्खु संघ पूज्य भंते विनय दत्त ने पुष्पमाला अर्पण कर त्रिशरण-पंचशील के साथ किया।
कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को समर्पित रहा। इस अवसर पर सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. रामदुलार बौद्ध को डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड तथा डॉ. श्रीनिवास भारती को डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के सामाजिक संघर्ष और योगदान को रेखांकित किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार व्यास, केन्द्रीय शिक्षक डॉ. रामदुलार बौद्ध, वाराणसी जिलाध्यक्ष संघप्रिय वंशराज बौद्ध एवं रमेश कुमार बौद्ध ने अपने विचार रखे।
पूज्य भंते विनय दत्त ने अपने प्रवचन में वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में बौद्ध धम्म की प्रासंगिकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में बंशीधर बौद्ध एवं मनोज ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।




