जलालाबाद में सड़कों पर लगा भीषण जाम
जुमेरात का बाजार दिनों-दिन बढ़ा रहा यातायात संकट

नजीबाबाद। तहसील क्षेत्र के जलालाबाद में सड़कों पर अवैध पार्किंग और जुमेरात को लगने वाले बाजार के कारण भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। बाजार क्षेत्र, फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर दुकानों और ठेलों के लगने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
गुरुवार को जलालाबाद में सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े देखे गए, जिससे वाहन स्वामियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जुमेरात को लगने वाला यह बाजार प्रतिदिन अपना दायरा बढ़ा रहा है और आने वाले समय में इसके और विस्तार की संभावना जताई जा रही है।
बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण नगर में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। विशेषकर जलालाबाद बाजार के कारण लोगों को पूरे दिन जाम से जूझना पड़ता है। कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग स्थल बना लिए गए हैं, जहां मनमाने ढंग से वाहन चालकों से शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं कई वाहन चालक खुलेआम अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस व प्रशासन द्वारा न तो प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और न ही चालान की व्यवस्था की जा रही है, जिससे समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।


