
बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर कार्यकारिणी की एक बैठक शुक्रवार को पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन बिजनौर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर परिषद के जिला स्तरीय कार्यालय का जीर्णोद्धार किये जाने पर सर्वसहमति हुई। बैठक में जिला स्तर की कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह की 15 तारीख को तय की गई। तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर परिषद की कार्यकारिणी बनाए जाने पर सहमति हुई। उपरोक्त बिंदुओं पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
बैठक की अध्यक्षता धीरज सिंह ने की एवं संचालन जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा ने किया। बैठक में देशराज सिंह, धीरज सिंह, शूरवीर सिंह, क्रांति कुमार शर्मा, वीके वर्मा, सुभाष चंद्र यादव, राकेश कुमार रवि, जितेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह, भंवर सिंह, संजय वर्मा, शारदा रानी, राकेश कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार राजपूत ने विचार रखे।




