
बिजनौर 07 मई। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि कई बैंकों द्वारा अब तक बड़ी संख्या में आवेदन लंबित रखे गए हैं, अथवा रिजेक्ट कर दिए गए, जिससे पात्र आवेदकों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। डीएम श्रीमती कौर ने कहा कि आवेदक के आवेदन में यदि कोई कमी पायी जाये तो उसे दूर कराते हुए नियमानुसार ऋण स्वीकृत किया जाये।
डीएम ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक बैंक को एक लक्ष्य दिया जाये तथा उसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि संतोषजनक प्रगति नही मिलती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैकों को निर्देश दिये कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की गुणवत्ता पूर्वक जांच करते हुए सही प्रकार से स्वीकृत करना सुनिश्चित करें जिससे कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्राप्त हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार लीड बैंक के अधिकारी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।