टॉप न्यूज़धर्मबिजनौरयूपी

श्री इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में झूले “नंदलाला”

* इंद्रलोक कॉलोनी में भव्यता के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। बिजनौर में नजीबाबाद रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर इंद्रलोक कॉलोनी के श्री इंद्रेश्वर महादेव मंदिर को भव्यता से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर व्रत रखे और शाम को मंदिर पहुंचकर पूजन करते हुए नंदलाल को झूला झुलाया। शाम को मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भजन हुए, और श्रीकृष्ण एवं राधा के बाल रूप में सजकर आए बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सार्थक चावला मजिस्ट्रेट सदर तहसील बिजनौर, मंदिर समिति के अध्यक्ष एके सिंह, राजीव अहलावत, योगेश्वर सिहं आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष योगेश्वर सिंह ने मुख्य अतिथि को पटका पहनकर सम्मानित किया। और, वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव अहलावत ने उन्हें बैच लगाया। वहीं, देवेन्द्र फौजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंदिर समिति के अध्यक्ष एके सिंह को पटका पहना कर स्वागत किया।

राजकुमार राजा के संचालन में हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया। इसलिए, कार्यक्रम के शुभारंभ पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाया गया। इस अवसर पर मां गायत्री जागरण मंडली द्वारा भजन संध्या की गई। कन्हैया और राधा की वेशभूषा में सजकर आए बच्चों ने नृत्य किया। मातृ शक्तियों ने भी भजनों के माध्यम से ईश्वरीय गुणगान किया। जिसमें भाषा शर्मा, अंजली, विशाखा, बच्चों में पावनी सिंह, एंजल, इशान, आविष्क, अन्या, अंबिका, सचिन, कृतिका राणा, हर्षि, तेजस, दिव्यांश आदि बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में अजय महिंद्रा, समिति के सचिव विकास चौधरी, व्यवस्था प्रमुख घनश्याम शर्मा, सह व्यवस्थापक श्री दिनेश तोमर, खजांची देवेंद्र फौजी, मंदिर पुजारी दीपक सांबेवाल, नवीन राणा, कपिल त्यागी, राकेश चंद्र, रजनीश, कुंवर सेन, भूदेव सिंह, गौरव लवाइन, पीयूष गुप्ता, विनोद काकरान, नागेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, उमेश सिंह, विपिन अहलवत, हिरेंद्र चौहान, योगराज सिंह, राजकुमार राठी, कपिल चौधरी, सोमपाल मुंशी और शशांक राणा आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!