टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

सहकारी समितियों को मिलेगा ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट पर अनुदान, 31 अगस्त तक करें आवेदन 

सहकारी समितियों को मिलेगा ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट पर अनुदान, 31 अगस्त तक करें आवेदन

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। जिले की सहकारी समितियों के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है। केन्द्र पुरोनिधानित “नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (आयलसीड्स) वर्ष 2025-26 योजना अन्तर्गत” सहकारी समितियों को 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराये जाने पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत अधिकतम रु. 9,90,000 तक अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि यह सुविधा केवल उन्हीं सहकारी समितियों को मिलेगी, जो कम्पनी अधिनियम अथवा सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत हों। इसके अतिरिक्त पात्रता के लिए समितियों का कम से कम तीन वर्षों का अनुभव, 200 कृषक सदस्य, पिछले तीन वर्षों का औसत कारोबार रु. 9 लाख से अधिक तथा कृषकों की रु. 3 लाख की इक्विटी होना अनिवार्य है।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। इच्छुक सहकारी समितियां कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in या upfposhaktiportal.up.gov.in पर 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो जनपद स्तरीय गठित योसमिति के समक्ष ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

डॉ. वर्मा ने सभी योग्य सहकारी समितियों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय से आवेदन अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!