
– आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में किया हंगामा, सूचना पहुंचे प्रभारी निरीक्षक, सीओ और एसडीएम ने समझाया
नजीबाबाद, संवाददाता, राष्ट्रीय पंचायत।
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम समीपुर में गुरुवार की रात सांड ने एक ग्रामीण पर हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेंद्र के मृत शरीर को घर लाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस भी मुहैया नहीं हो सकी। परिजन सुरेंद्र की लाश को बाइक पर रखकर घर लाए।
ग्राम समीपुर में अंबेडकर कॉलोनी के निवासी सुरेंद्र शर्मा पर सांड ने हमला कर दिया था। गंभीर रूप से होने सुरेंद्र को तत्काल समीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान समीपुर के हॉस्पिटल से सुरेंद्र की लाश को घर ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस मांगी तो, चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। अस्पताल की इस लापरवाही से आहत परिजन सुरेंन्द्र के मृत शरीर को बाइक पर ही रखकर घर ले गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही किसान नेता वरिंदर बाठ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया। पहले भी सूचना दिए जाने के बावजूद हिंसक सांड़ को नहीं पकड़े जाने पर आक्रोश जताया। सूचना पर प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तब, पशुपालन विभाग की मदद से आक्रामक सांड को पकड़कर गौशाला भेज दिया गया।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश था। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सांड को पकड़ने के लिए पहले भी अधिकारियों को लिखित में सूचित किया गया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई। और, सांड के हमले से सुरेंद्र शर्मा की जान चली गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों ने जब मिलकर सांड को पकड़ा, तो उन पर मुकदमें दर्ज कर दिए गए। वरिंदर बाठ ने मौके पर मौजूद अफसरों से साफ कहा कि पहले सांड को पकड़वाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाएं। साथ ही निर्दोंष ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें भी खारिज किए जाए। उप जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। सांड को पकड़कर गोशाला भिजवाया गया। इसके बाद ही परिवार वालों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया।