टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

‘कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में अव्यवस्थाएं दुर्भाग्यपूर्ण’ 

अभ्यर्थियों की उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो: अभाविप

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर को कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में हुई अनियमितताओं, प्रशासनिक अव्यवस्था तथा अभ्यर्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि गत माह आयोजित एसएससी परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी, तकनीकी समस्याओं के चलते परीक्षाओं का बाधित होना तथा दिल्ली स्थित DoPT कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बलप्रयोग जैसी घटनाओं ने परीक्षा एजेंसी और पूरी प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने ज्ञापन में कहा है कि, एसएससी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में लाखों युवा अपने बेहतर भविष्य की उम्मीदें लेकर सम्मिलित होते हैं, उसके आयोजन में अव्यवस्था तथा पारदर्शिता का अभाव अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अभाविप परीक्षाओं में सदैव पारदर्शिता और शुचिता की पक्षधर रही है। इस प्रकरण में परीक्षा एजेंसी द्वारा प्रवेश पत्र निर्धारित समय से मात्र दो दिन पूर्व जारी करना, अनेक अभ्यर्थियों को सुदूर केंद्र आवंटित करना, परीक्षा के दौरान कुछ केन्द्रों पर तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होना और विरोध करने पर अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना अत्यंत निंदनीय हैं। अभाविप इसका विरोध करते हुए दोषियों पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई हेतु मांग करती है।

 

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह, प्रांत सह मंत्री सुधांशु चहल, विभाग संयोजक हनी अहलावत, जिला संयोजक भास्कर शर्मा, अनमोल चौधरी, गुरदीप सिंह, अभय प्रताप, दिशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!