प्रयागराज, 25 अप्रैल। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर और हाईस्कूल में जालौन के यशप्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में कुल 81.15 प्रतिशत और हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र देव ने शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे परीक्षा परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं की मेरिट से लेकर उत्तीर्ण प्रतिशत तक में छात्राओं ने छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में पहले के पांच स्थानों पर कुल 10 विद्यार्थी हैं, जिनमें टॉपर महक समेत नौ छात्राएं हैं। वहीं, शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले कुल 30 परीक्षार्थियों में भी 24 छात्राएं हैं। इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 व छात्रों का 76.60 प्रतिशत है।
हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में शीर्ष पांच स्थानों पर रहने वाले कुल 13 परीक्षार्थियों में से 11 छात्राएं हैं। वहीं, प्रथम 10 स्थानों पर कुल 55 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें से 43 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 और छात्रों का 86.66 प्रतिशत है।
यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के विद्यार्थी हैं। दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है।
महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60 फीसदी रहा है। इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थी इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86.37 फीसदी रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक रहा है।
राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप/ टेबलेट प्रदान किया जायेगा।