
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि, ‘देश के बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता।’ वे विकास भवन में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विस्थापित परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। श्री चौहान ने कहा कि, ‘नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहन-भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष एवं बलिदान के याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिता स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।’
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस भी निकाला गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर तथा जनप्रतिनिधियों ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया एवं विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाजन के दौरान हुआ पलायन मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन है। उन्होंने बताया कि देश का विभाजन अंग्रेजों के षड्यंत्र का नतीजा था। स्मृति दिवस मनाने का उद्देश्य इस त्रासदी को याद रखना और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकना है।
विकास भवन में विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें विभाजन काल की घटनाओं के चित्र, किताबें और अभिलेख प्रदर्शित किए गए। विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही विभाजन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। कार्यक्रम में जोगेंद्र गुलाटी सहित अन्य विस्थापित परिवारों के सदस्यों को शाल और पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पहले बिजनौर स्थित गुरुद्वारा से विकास भवन तक रैली निकाली गई।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ने किया।