बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। राजकीय आईटीआई में अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण सत्र के लिए तीन चरण के प्रवेश उपरांत भी कुछ संस्थान की कुछ व्यवसायों में सीट रिक्त रह गई है, जिनका विवरण संस्थान के सूचना पट एवं पर उपलब्ध हैं।
राजकीय आईटीआई, बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इन सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ग़ैर प्रवेशित पुराने एवं नए आवेदनकर्ताओं की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। इन गैर प्रवेशित अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि यदि वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो वेबसाइट से अपनी रैंक निकालकर संस्थान में 24 अगस्त 2025 से पूर्व संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए पुराने आवेदन कर्ताओं एवं नए आवेदन कर्ताओं में से पुराने आवेदन कर्ताओं को वरीयता प्रदान करते हुए मेरिट रैंक के अनुसार चयनित सूची तैयार 25 अगस्त 2025 को प्रातः संस्थानों के सूचना पद पर चस्पा कर दी जाएगी। इस चयनित सूची के अभ्यर्थियों को उसी दिन 25 अगस्त 2025 को शाम तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। 25 अगस्त के बाद इनका प्रवेश संभव नहीं हो पाएगा।