
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिला बिजनौर कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत आदि कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की।
उन्होंने सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ के कारण जिन मार्गो और पुल की अप्रोचों को नुकसान हुआ है, तत्काल उसकी मरम्मत कराएं, जिससे और ज्यादा कटान को रोका जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं और उनके लिए भोजन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उनके मवेशियों के चारे की भी समुचित व्यवस्था करें। श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि राजस्व, सिंचाई सहित अन्य विभागों द्वारा स्थापित बाढ़ चौकियों की सतत निगरानी की व्यवस्था की जाए और किसी भी आपातकाल स्थिति की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके और जान माल के नुकसान से आम लोगों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।