कोतवाली ब्लॉक के तेलीपाड़ा ग्राम में डीएम ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
तेलीपाड़ा गांव को मॉडल के रूप में विकसित करें : जिलाधिकारी

बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बुधवार को विकास खंड कोतवाली के ग्राम तेलीपाड़ा में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि गांव में प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत हो रहे टंकी निर्माण के कार्य को पूरा कराएं तथा सड़कों पर कोई पेयजल पाइप खुला हुआ पाया जाता है तो तत्काल उसको बंद कराएं। उन्होंने कहा कि तेलीपाड़ा गांव को सभी शासकीय योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त कराया जाए। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि गांव में बने खेल के मैदान में जाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनको शारीरिक गतिविधियों, खेलों एवं व्यायाम के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा ग्राम तेलीपाड़ा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हो गया है उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र का यथाशीघ्र निर्माण कराएं।
विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान गांव में अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, खेल के मैदान तथा नाली, सीसी रोड निर्माण आदि के काम मानक के अनुरूप पूर्ण पाए गए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने ग्राम वासियों को ओडीएफ, स्वच्छता तथा विकास के मानकों के अनुरूप विकसित होने पर बधाई देते हुए कहा कि गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का भी प्रयास करें, जो देश प्रदेश में मिसाल कायम करे और तमाम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में भूमि के क्रय विक्रय पर शासकीय रोक हटाने के लिए शासन स्तर से प्रयास करने, शराब के ठेके को गांव के रास्ते से हटाने, राशन वितरण गांव में ही कराने तथा शासकीय योजनाओं से वंचित ग्रामवासियों को शत प्रतिशत रूप से संतृप्त कराने के लिए विभागीय कैंप आयोजन के लिए भी आश्वस्त किया गया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याण सरकारी योजनाओं से संतृप्त होने से वंचित न रहने पाए।
इससे पूर्व डीएम ने आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री के लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर जिलाधिकारी श्रीमती कौर का अभिनंदन किया तथा बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों को अन्नप्राशन तथा शासकीय योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी नगीना आशुतोष जैसवाल, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत सिंह, डीसी मनरेगा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ऐऊ ग्रामवासियों द्वारा उनका रेखाचित्र तथा गोल्डन टेंपल का चित्र भेंट किया गया।