
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। ग्राम मौहल्लरपुर निवासी रोबिन चौधरी द्वारा खालिद, तालिब, आबिद पुत्र ताहिर आदि के खिलाफ जनपद में संचालित आरा मशीन, प्लाई फैक्ट्री, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम एवं हार्डवेयर शोरूम से जुड़े कथित अवैध कारोबार और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया है। मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को सौंपी गई है।
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी ने खालिद, तालिब, आबिद पुत्र ताहिर आदि की शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने जिले में आरा मशीन, प्लाई फैक्टरी, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम, हार्डवेयर शोरूम संबंधी अवैध कारोबार एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। शिकायत की जांच डीएम ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को सौंपी।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के आदेश पर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बिजनौर ने गुरुवार को मछली बाजार, काली मंदिर के पास, चांदपुर रोड स्थित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक अभिलेख अधूरे पाए गए, जिससे अनियमितताओं की आशंका प्रबल हुई। इस पर प्रभागीय निदेशक बिजनौर को विभागीय नियमों के तहत विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में मोहल्ला चाहशीरीं बिजनौर स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर वकार पुत्र दिलावर, गौस मुहम्मद पुत्र अब्दुल वाहीद, सुल्तान पुत्र फैजान, राहत पुत्र इकरामुद्दीन का कब्जा पाया गया। प्रथम दृष्टया भूमि कब्रिस्तान की प्रतीत होने पर तहसीलदार बिजनौर को दो दिनों में अभिलेखीय व पैमाइश जांच कर सक्षम नियमों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।