बिजनौर, 02 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दिल्ली से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर माउंट लिट्रा स्कूल के पास बनने पुल का लिंटर अचानक गिर जाने की घटना की जांच एसडीएम सदर अवनीश कुमार से कराई।
एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने बताया कि अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को उक्त प्रकरण की निर्माण सामग्री सहित संपूर्ण जांच करने करने की निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप न पाए जाने अथवा लापरवाही सिद्ध होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।