
बिजनौर, 18 मई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने अहमद खिज़र खान को समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर के जिला कार्यालय प्रभारी व अखलाक पप्पू को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन द्वारा ज़िला कार्यालय पर नियुक्ति पत्र दिया गया इस अवसर पर सतपाल सिंह, मास्टर लईक अहमद, दिनेश चौधरी, महमूद कस्सार, बीके कश्यप, देवानंद भुय्यार, अशोक आर्य,आदि उपस्थित थे।