
हरिद्वार, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर की पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र डी-30 में स्थित विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्राइवेट लिमिटेड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से स्मैक बरामद की।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी आशीष कुमार पुत्र ओमपाल सिंह बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोउदीनपुर का स्थाई निवासी है तथा वर्तमान में वह हरिद्वार की सिडकुल थाना क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी में रामपाल सिंह के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा है। पुलिस ने उसके पास से 5.47 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाये गये कुल 600 रुपये बरामद किये।
गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह बहादराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से स्मैक लेकर आता है, जिसे आते जाते नशा करने वालों को बेचकर मुनाफा कमाता है।
पकड़े गए और वांछित आरोपी के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वांछित आरोपी की तलाश जारी है