बिजनौरशिक्षा

15 अगस्त के अवकाश में भी होंगे आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म ऑनलाइन

बिजनौर, संवाददाता। जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई में तीन चरण के प्रवेश के उपरांत भी प्रवेश के कुछ स्थान रिक्त रह गए हैं। इनमें मुख्य रूप से मैकेनिक ट्रैक्टर, प्लंबर ,पेंटर जनरल, वेल्डर तथा महिलाओं के लिए ड्रेस मेकिंग, सिविंग टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी आदि ट्रेड हैं।

यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि इन ट्रेड के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व में किसी संस्थान अथवा ट्रेड के लिए चयन हो गया था, किंतु वह किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले पाए थे, अब ऑनलाइन कर अपना विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं तथा वह अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन पत्र ऑनलाइन किया था किंतु उनका किसी भी संस्थान अथवा ट्रेड में चयन अभी तक नहीं हुआ था, वे भी अपना विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन पत्र ऑनलाइन नहीं किया था, अब आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। श्री मयंक ने अभ्यर्थियों के हित में उन्हें सुझाव दिया है कि वह ऐसा ट्रेड भरें जिनमें स्थान उपलब्ध है। रिक्त स्थान का विवरण www.scvtup.in पर ऑनलाइन करते समय पर देखा जा सकता है। इसके लिए आवेदन पत्र करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए 15 अगस्त के अवकाश में भी आवेदन पत्र ऑनलाइन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा से 9897 638638पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!