
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में अपराह्न 03:00 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत, हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाये जाने के लिए सभी व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 13,14 व 15 अगस्त को आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती कौर ने निर्देश दिए कि सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाए उसके बाद ही साफ-सुंदर भवनों पर तिरंगा फहराया जाए।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे तिरंगा रैली निकल जाएगी जिसमें पर्यावरण तथा पौधारोपण के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा। शाम 4:00 बजे विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन किया जाएगा रात 7:00 बजे से जनपद के सरकारी भवनों तथा नगर के मुख्य चौराहों को प्रकाशमय तथा रात्रि 7:30 बजे से स्थानीय इंदिरा बल भवन में रोटरी क्लब द्वारा आजादी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा प्रातः 8:00 बजे सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया जाएगा। प्रातः 8:30 बजे एन0ए0 पाशा द्वारा जादू शो कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों/प्राचार्याें को निर्देश दिए कि संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूर्ण हर्षाेल्लास और परम्परागत रूप से मनाया जाना सुनिश्चित करें।
श्रीमती कौर ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर कॉलेज व स्कूलों मे विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए और रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में स्वतंत्रता सेनानियों से जुडे सभी स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें साथ ही उन स्थलों का सौंदर्यीकरण कर वहां प्रकाश की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकारा यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।