
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। समाजवादी पार्टी (सपा) की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बिजनौर में सपा महिला सभा ने कड़ा रुख अपनाया है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी राकेश विशिष्ट को एक ज्ञापन सौंपकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि डिंपल यादव हमेशा से महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की प्रतीक रही हैं, उनके खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक सार्वजनिक मंच पर की गई अभद्र टिप्पणी न केवल एक सम्मानित सांसद का अपमान है, बल्कि यह समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कार्य है। इस टिप्पणी को महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से की गई हरकत करार देते हुए इसे भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन बताया गया है।
सपा महिला सभा ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि समाज में यह संदेश जाए कि महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभा चौधरी ने कहा, “डिंपल यादव जी करोड़ों महिलाओं की प्रेरणा हैं। उनकी गरिमा पर हमला समस्त महिला समाज का अपमान है। हमारी मांग है कि दोषी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो।”
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान , डॉ. रहमान, महमूद कस्सार, राधा सैनी, कमलेश भुईयार, सैनी, विमलेश चौधरी, सीता चौधरी, श्लोक पवार, शांति यादव लाल सिंह कश्यप, अहमद खिज़र खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई और कहा कि यह मामला न केवल एक महिला सांसद के सम्मान से जुड़ा है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द की रक्षा का भी सवाल है।