
बिजनौर, 15 जून। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री मो. शकील नदवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की संस्तुति से महमूद कस्सार, निवासी मोहल्ला जाटान बी—2 जिला बिजनौर को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, बिजनौर के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
श्री नदवी ने उम्मीद जताई है कि महमूद कस्सार के कर्मठ प्रयास से बड़ी संख्या में लोग अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे। उन्होंने 15 दिन के भीतर संगठन की जिला कमेटी गठित करने को कहा है।