
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो।
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को “परिवार नियोजन कार्यक्रम” के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेन्द्र सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीआर नायर द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े” का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक फारूख अज़ीज़, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक नितिन गौड़, जनपदीय परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबन्धक रेहमत अली, इंडिया प्रतिनिधि मांगे राम तथा कविता, डॉक्टर समीर भटनागर, डॉक्टर संकेत गहलौत शहवाज खान, अरविन्द बाबू, संजीव कुमार सहित काफी संख्या में शहरी क्षेत्र की आशा, एएनएम एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।