
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बिजनौर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को विकासखंड हल्दौर के ग्राम अम्हेड़ा स्थित डॉक्टर आत्माराम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा एक के बच्चों से बोर्ड पर बनी आकृतियों के बारे पूछा, जिस पर आकृतियों के दुरुस्त नाम बताए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को मिड डे मील के अंतर्गत दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए भोजन को स्वयं खाकर देखा, भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई, परंतु उन्होंने बच्चों को थोड़ा हल्का तीखा खाना देने के लिए निर्देश दिया। तदोपरान्त राज्य मंत्री श्री अग्रवाल ने विद्यालय में स्थित एस्ट्रोनॉमी लैब का निरीक्षण किया गया। वहां पर कक्षा 7 की छात्रा कुमारी आरुषि ने श्री अग्रवाल को पाचन तंत्र एवं उनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए। इस पर राज्य मंत्री ने हर्ष व्यक्त किया। उसके बाद उन्होंने एस्ट्रोनॉमी लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर अध्यापक ने उन्हें बताया कि बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग लैंग्वेज तथा चैट जीपीटी का उपयोग सिखाया जा रहा है, जिस पर उन्होंने कंप्यूटर अध्यापक की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।