
बिजनौर, 26 मई। आर्य समाज बाकरपुर गढ़ी में पुल के पास श्री मलखान सिंह के घेर में 29 मई से पांच दिवसीय कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा छह बजकर 45 मिनट से नौ बजकर 15 मिनट तक चलेगी। यह जानकारी देते हुए आर्य समाज बाकरपुर गढ़ी ने उक्त कक्षा में बच्चों को भेजने की अपील की है।