“नर गौवंश को मादा गौवंश से अलग दूसरी शेड में रखा जाए…
“वृहद गौ संरक्षण केन्द्र” छाछरीटीप का निरीक्षण कर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दिए निर्देश

बिजनौर, 05 अप्रैल 2025।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार, 05 अप्रैल 2025 को “वृहद गौ संरक्षण केन्द्र” छाछरीटीप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौ आश्रय स्थल पर गौवंश के भरण-पोषण की समीक्षा की। डीएम ने हरे चारे, भूसे का स्टोर, पानी और सफाई आदि की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थल में पशु हिंसा की रोकथाम के लिए नर गौवंश को मादा गौवंश से अलग दूसरी शेड में रखा जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद खण्ड विकास अधिकारी, हल्दौर को निर्देशित किया कि वह गौ आश्रय स्थल से सम्बद्ध गौचर भूमि पर हरा चारे की बुआई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गौवंश में छोटे गौवंश पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हंे समय से खाना पानी दिया जाए, तथा उन्हें बड़े गौवंश से अलग रखा जाए। जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। डीएम ने कहा कि नर गौवंश को मादा गौवंश से अलग शेड में रखा जाए। गौ आश्रय स्थल पर रात्रि के समय प्रकाश की उचित व्यवस्था रखी जाए। वहां पर गौ आश्रय स्थल पर गोबर का निस्तारण उचित तरीके से किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएम ने गौ आश्रय स्थल पर संचालित बायो गैस प्लान्ट का निरीक्षण भी किया।
डीएम ने गौ आश्रय स्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने, और गेहूं कटाई के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गौ आश्रय स्थल पर भूसे का स्टोर रखने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि गौ आश्रय स्थल पर नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। ताकि, बीमार पशुओं को चिन्हित कर उनका इलाज समय से किया जा सके। प्रतिदिन हरा चारा पर्याप्त मात्रा में गौवंश को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गौवंश को लूं से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध किए जाए। गौवंश हेतु साफ पीने का पानी हर समय उपलब्ध रहे, इसका विशेष ध्यान रहा जाए। निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, बिजनौर, खण्ड विकास अधिकारी हल्दौर, पशुचिकित्सा अधिकारी हल्दौर एवं झालू के साथ-साथ गौ आश्रय स्थल संचालक आरके शर्मा, नन्देशवरी गौशाला ट्रस्ट उपस्थित रहे।
———————