
– बिजनौर पहुंचे थे खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव
गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर। खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव के बिजनौर आगमन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजनौर राजकुमार ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं सहित कई विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी राजकुमार ने खेल मंत्री का बुके देकर स्वागत किया। और, उनसे जनपद में खेल के विकास पर चर्चा की। उन्होंने नई योजनाओं पर बात करते हुए खेल मंत्री से बिजनौर जनपद के खिलाड़ियों के भविष्य की खातिर सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान राजकुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों से बिजनौर में खेलों को नई गति और दिशा मिलेगी। इस अवसर पर हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय भी उपस्थित रहे।